कराची में जन्मे, आजादी की जंग में उतरे, बने देश के उप प्रधानमंत्री, सफर भारत रत्न आडवाणी का



देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा



आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का एलान पीएम मोदी ने किया



पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी



लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में एक सिंध हिन्दू परिवार में हुआ था



भारत-पाकिस्तान विभाजन के वक्त आडवाणी का परिवार मुम्बई आकर बस गया



लाल कृष्ण आडवाणी ने साल 1998 से 2004 तक एनडीए सरकार में गृहमंत्री का पद संभाला



इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में आडवाणी साल 2002 से 2004 के बीच उप प्रधानमंत्री बने



आडवाणी को साल 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था



लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के दूसरे नेता और 50वें शख्स हैं, जिन्हें भारत रत्न दिया जाएगा