भारत के ये Island मालदीव को देते हैं टक्कर सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives खूब ट्रेंड कर रहा है भारत में कई ऐसे Island हैं जो घूमने के लिहाज से काफी अहम है इतना ही नहीं ये द्वीप मालदीव को भी टक्कर देते हैं सबसे पहला नाम स्वराज द्वीप का है जो अंडमान में मौजूद है लक्षद्वीप के Islands भी घूमने के लिए बेहतरीन स्पॉट हैं अगले द्वीप का नाम माजुली है, जो कि असम में मौजूद बेहद ही खूबसूरत Island है इसके अलावा केरल के मुनरो द्वीप भी किसी से कम नहीं है दीव आइलैंड दमन और दीव में मौजूद है जो कि अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है अगला नाम तमिलनाडु में मौजूद पंबन द्वीप है जो कि भारत और श्रीलंका के पेनिन्सुला पर स्थित है