Image Source: Instagram- PM Narendra Modi

#BoycottMaldives क्यों कर रहा ट्रेंड?

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड रहा है



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा की थी



पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की तारीफ में पोस्ट भी किया



लोगों ने पोस्ट को शेयर करते हुए इसकी तुलना मालदीव से की



भारत के लोगों का कहना है कि लाखों रुपये मालदीव में खर्च करने से लक्षद्वीप जाना बेहतर है



इस बात पर मालदीव के नेता जाहिद रमीज ने आपत्तिजनक टिप्पणी की



जाहिद रमीज ने लिखा कि आइडिया अच्छा है, लेकिन हमसे मुकाबला करने के भ्रम में न रहें



इस टिप्पणी पर भारत के लोगों ने पलटवार किया और मालदीव बायकॉट ट्रेंड करने लगा



जाहिद रमीज मालदीव की सत्तारुढ़ पार्टी (पीपीएम) के नेता हैं