मंदिर तो कई देखे होंगे,पर आपको एक अनोखे मंदिर के बारे में बताते है. यह मंदिर प्रसिद्ध है, भूत-प्रेतों से मुक्ति पाने के लिए. यहा केवल बिहार के ही नहीं बल्कि, देश भर के कोने-कोने से लोग आते हैं. मंदिर हरसू ब्रह्मधाम स्थित है, बिहार के कैमूर जिले में. मन्याता है इस मंदिर में 650 सालों से भूतों का मेला लगता है. मंदिर परिसर में सालों से भूतों को भगाने के लिए खास पूजा आयोजित भी की जाती है. इस मंदिर को भूतों का सुप्रीम कोर्ट कहा जाता है,स्थानीय लोगों के हिसाब से यहा हजारों में श्रद्धालु आतें हैं. मन्याता है बाबा के दरबार में जो आता है वो कभी खाली हाथ लौटकर नहीं जाता है. और शरीर को बुरी आत्माऔं से मुक्त होकर बाबा के दरबार के गुणगान गाते हुए जातें हैं.