भारत नदियों का देश है

एक ऐसी नदी है जिसका उद्गम भारत में नहीं होता है

इसका नाम है ब्रह्मपुत्र नदी

यह भारत की पवित्र नदियों में से एक है

यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी है

इसकी कुल लंबाई लगभग 2,900 किलोमीटर है

ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल तिब्बत है

यह नदी हिमालय की कैलाश पर्वतमाला से निकलती है

इसका उद्गम चेमायुंग दुंग नामक हिमवाह से हुआ है

वहां से यह नदी बहते हुए अरुणाचल प्रदेश राज्य पहुंचती है