भारत में कई प्रमुख नदियां है यही वजह है कि भारत को नदियों का देश कहा जाता है भारत की सबसे गहरी नदी ब्रह्मपुत्र नदी है यह नदी तिब्बत, भारत और बांग्लादेश में होकर बहती है यह नदी तीन देशों से होकर गुजरती है तिब्बत में इस नदी को सांपो के नाम से जाना जाता है ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील से निकलती है तिब्बत से बहते हुए भारत के अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है इसकी कुल लंबाई लगभग 2900 किलोमीटर है वहीं, इसकी गहराई लगभग 380 फीट है