भारत में कई नदियों को पवित्र माना जाता है इनको देवी मानकर पूजा जाता है नदियों के लिए स्त्रीलिंग का उपयोग किया जाता है गंगा,नर्मदा,यमुना आदि को माता कहा जाता है मगर एक नदी के लिए पुल्लिंग का उपयोग किया जाता है वेदों में केवल ब्रह्मपुत्र नदी को पुल्लिंग में वर्णित किया है इसका शाब्दिक अर्थ ब्रह्मा का पुत्र होता है ब्रह्मपुत्र नदी ब्रह्मा और अमोघ ऋषि का पुत्र माना जाता है अमोघ ऋषि शांतनु की सुंदर पत्नी थीं भारत में इसकी लंबाई 916 किलोमीटर है