दुनियाभर में ऐसी कई नदियां हैं, जिसका पानी कुछ कारणों से लाल है.

लेकिन भारत में एक ऐसी नदी है, जिसके पानी के लाल होने की वजह जान आप हैरान रह जाएंगे.

इस नदी का नाम है ब्रह्मपुत्र नदी, जोकि असम में बहती है.

ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे नीलाचल पर्वत पर कामाख्या देवी का मंदिर भी स्थित है.

आमदिनों में नदी सामान्य रहती है, लेकिन जून में तीन दिनों के लिए इसका पानी लाल हो जाता है.

मान्यता है कि जून में तीन दिनों के लिए कामाख्या देवी को रजस्वला (मासिक धर्म) होता है.

तीन दिनों के लिए जब कामाख्या देवी मासिक धर्म में रहती है तो उनकी योनि से रक्तस्राव होता है.

रजस्वला के दौरान कामाख्या देवी के बहते रक्त से ब्रह्मपुत्र नदी का पानी लाल हो जाता है.