मौनी रॉय ने बहारा-बहारा गाने पर दिए एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन ब्रह्मास्त्र की सक्सेस से खुश हैं मौनी जूनून के किरदार में बटोर रही हैं तारीफें इस आउटफिट में बेहद हसीन लग रही हैं बिकिनी में लगती हैं बेहतरीन मौनी ने टीवी शो से की थी करियर की शुरुआत देवों के देव महादेव शो से मिली थी पहचान मौनी रॉय ने सूरज नांबियर से 27 जनवरी 2022 में गोवा में शादी की है फिल्म गोल्ड से की थी बॉलीवुड करियर की शुरुआत