कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ याद करने की कोशिश करते हैं बहुत कोशिश करने के बाद भी वह बात हमें याद नहीं आ पाती ऐसी स्थिति में लोगों कहते हैं कि दिमाग काम नहीं कर रहा क्या सच में दिमाग काम नहीं करता है? दरअसल, इस सब का कारण ब्रेन फॉग है डॉक्टर कहते हैं, ब्रेन फॉग कोई बीमारी नहीं है आम बोलचाल में आप इसे कन्फ्यूजन कह सकते हैं इसमें चीजें याद नहीं रहती हैं ध्यान रखने में दिक्कत होती है इसमें आप किसी सूचना को ठीक से समझ नहीं पाते हैं थाइरोइड या शुगर में बैलेंस होने की वजह से भी ऐसा देखने को मिल सकता है