भारत के हर शहर अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए हैं उसी में एक शहर पीतल की नगरी के नाम से भी जाना जाता है पीतल की नगरी के नाम से मशहूर शहर का नाम है मुरादाबाद यह शहर उत्तर प्रदेश राज्य में आता है इस शहर को पीतल की नगरी का नाम एक सरकारी योजना के तहत दिया गया था उत्तर प्रदेश सरकार की एक जिला के तहत इसे यह नाम मिला शहर में बनाए गए पीतल के प्रोडक्ट भारतीय संस्कृति, विविधता और इतिहास को समेटे हुए दिखता है यहां छोटे उद्दोग से लेकर पीतल बनाने की बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं यहां हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों से लेकर मुगलकालीन चित्रकारी तक की जाती है.