बैंगन को हम शुरू से सब्जी समझ कर खाते आ रहे हैं

लेकिन वो सब्जी नहीं बल्कि फल है

इसके साथ ही टमाटर भी सब्जी नहीं फल है

इसका वैज्ञानिक कारण है

फूल की ओवरी से कोई चीज बनती है तो इसे फल कहा जाता है

दूसरी बात कि फलों में गुठली होती है

जिन चीजों में ये गुण नहीं होते उन्हें सब्जी कहते हैं

इनमें सिर्फ बैंगन ही नहीं है

बल्कि इसके साथ साथ कई और तरह की सब्जिया भीं हैं

जो असल में फल हैं और आज तक हम उन्हें सब्जी समझ कर खा रहे थे