1603 में भारत आई थी ईस्ट इंडिया कंपनी



भारत आने के बाद लगातार हासिल की थी जीत



हालांकि इस दौरान कंपनी को मिली थी शर्मनाक हार



टीपू सुल्तान से पहले औरंगजेब से कंपनी ने लड़ा था युद्व



बुरी हार का करना पड़ा था सामना



अंग्रेजों के दूत हाथ बांधकर और फर्श में लेटकर माफी मांगने को हो गए थे मजबूर



ईस्ट इंडिया के गठन के बाद का है यह किस्सा



अंग्रेजों ने भारत के कई इलाकों में शुरू कर दिया था व्यवसाय



पुर्तगाली और डच व्यापारियों के पास भी अंग्रेजों वाले अधिकारी



इस बात से नाराज होकर अंग्रेजों ने औरंगजेब के शासन के दौरान कर दिया था हमला



युद्ध में अंग्रेजों को मिली थी बुरी तरह हार