औरंगजेब ने अंग्रेजो से रगड़वाई नाक, जब्त कर ली सारी प्रॉपर्टी



औरंगजेब ने अंग्रेजों की व्यापार डील रद्द कर दी थी



इसलिए शुरु हुआ पहला एंग्लो-मुगल वॉर



इस युद्ध का नाम था चाइल्ड वॉर, जोसाया चाइल्ड ने शुरू की थी जंग



अंग्रेजों की नेवी थी दमदार पर जमीन पर मुगलों से नहीं था कोई मुकाबला



जोसाया चाइल्ड ने रचा था पूरा प्लान, म्यांमार और मुगलों को आपस में लड़ाने का था इरादा



बात बिगड़ी और बंगाल में भिड़ गए मुगल और ब्रिटिश अफसर



बंबई में भी मुगल जहाजों की चेकिंग शुरु कर दी गई, बालासोर में भी हुआ हमला



जिसके बाद औरंगजेब ने दे दिया अंग्रेजों की सारी प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश



सूरत में अफसरों को लोहे की चेन्स में बांधकर घुमाया गया, ब्रिटिश कंपनी से वसूला गया डेढ़ लाख रुपए



औरंगजेब के दरबार में मदद मांगने पहुंचे अंग्रेजी दूत तो उनसे रगड़वाई गई नाक



बंबई और बंगाल दोनों जगहों पर अंग्रेजों को घेर लिया गया, 14 महीने तक चली घेराबंदी