4 दशक में 10 करोड़ मौत... ऐसी है अंग्रेजी जुल्मों की दास्तान 200 साल तक अंग्रेजों ने भारत पर शासन किया जुल्मों की दास्तानों से भरा है अंग्रेजों का राज अंग्रेजों की नीतियों की वजह से 40 साल में 10 करोड़ से ज्यादा भारतीयों की चली गई थी जाने ऑस्ट्रेलिया के दो रिसर्च स्कॉलर डायलन सुलिवन और जैसन हिकेल ने अपने रिसर्च में किया है खुलासा 1880 से 1920 के दौरान अंग्रेजों ने 10 करोड़ भारतीयों की ले ली जान ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में गरीबी हो गई थी दोगुनी 1810 में 23 फीसदी से बढ़कर 20वीं शताब्दी के मध्य तक 50 फीसदी तक पहुंच गई थी गरीबी 1880 के दशक में भारत में हर एक हजार पर 37 लोगों की होती थी मौत 1910 में ये आंकड़ा बढ़कर पहुंच गया था 44