अंग्रेज भारत से कितनी दौलत लूटकर लंदन ले गए? साल 1947 तक भारत पर अंग्रेजों का था कब्जा भारत पर करीब 200 सालों तक अंग्रेजों का शासन चला अंग्रेज भारत से सोना, चांदी, हीरे और कई कीमती सामान लूटकर विदेश ले गए अंग्रेजों ने भारत पर शासन के दौरान करीब 45 ट्रिलियन डॉलर लूटे ये रकम यूनाईटेड किंगडम की GDP से 17 गुना है ज्यादा विदेश मंत्री जयशंकर ने वॉशिंगटन में अटलांटिक काउंसिल की बैठक में दी थी ये जानकारी अर्थशास्त्री उत्सव पटनायक की इकनॉमी स्टडी रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर विदेश मंत्री ने दी थी जानकारी साल 1765 से 1938 के दौरान अंग्रेजों ने लूटी ये संपत्ति भारत को लूटने के लिए अंग्रेजों ने नए-नए कानून बनाए