दुनिया में बहुत सारे जीवों और जानवरों की प्रजातियां हैं

हर जीव और जानवर अपनी किसी खूबी के कारण जाना जाता है

ब्रिटल स्टार नाम के जीव में दिमाग नहीं होता है

फिर भी इसके पास सीखने की क्षमता पाई जाती है

ब्रिटल स्टार वास्तव में स्टारफिश के संबंधी होते हैं

ये समुद्र किनारे की चट्टानों के नीचे रहता है

इस जीव पर ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सोंके जॉनसन ने अध्ययन किया है

उन्होंने बताया कि इन जीवों में दिमाग नहीं होता है

हर तंत्रिका तंतु स्वतंत्र रूप से कार्य करती है

शोध बताता है कि ये क्लासिकल कंडीशनिंग की प्रक्रिया से सीख सकते हैं