दीवाली पर सफाई का बहुत महत्व है.



झाडू का संबंध मां लक्ष्मी जी से है.



नई झाडू अगर घर ला रहे हैं तो पुरानी झाडू को शनिवार के दिन या अमावस्या के दिन हटाए.



झाडू को कभी पैर ना मारे, मां लक्ष्मी का अपमान कर रहे हैं.



झाडू को हमेशा घर के किसी कोने में छिपाकर रखें.



नई झाडू को शनिवार को ही उपयोग में लाए.



शाम के समय झाडू ना लगाएं.



अगर घर का कोई सदस्य कही बाहार या यात्रा पर जा रहा हो



तो तुरंत उसके जाने के बाद झाडू ना लगाएं.



झाडू को धनतेरस के दिन खरीदना बहुत शुभ माना गया है.