भारत में भाई-बहन का रिश्ता पवित्र माना जाता है

लेकिन एक ऐसा राज्य है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं

हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य की

आदिवासियों के रीति रिवाज आम लोगों से अलग होते हैं

आदिवासी समुदायों में यह असामान्य विवाह परंपरा चली आ रही हैं

बेटियों की शादी फुफेरे और मौसेरे भाई से कराई जाती है

इसका विरोध करने पर जुर्माना लगाया जाता है

इन शादियों में और भी कई अलग परंपरा है

यहां, अग्नि नहीं बल्कि पानी को साक्षी मानते हैं

बाल विवाह का भी चलन है