बीएसई ने एक बार फिर कुछ शेयरों की सर्किट लिमिट को बदला है



सर्किट लिमिट वह सीमा है, जिससे ज्यादा भाव में तेजी या कमी नहीं आ सकती



शेयर बाजार वोलेटिलिटी को कंट्रोल करने के लिए इसका यूज करते हैं



इसका उद्देश्य निवेशकों के हितों की सुरक्षा करना होता है



और उन्हें नुकसान होने की आशंका को दायरे में सीमित करना होता है



बीएसई ने केन फाइनेंशियल सर्विसेज की लिमिट में बदलाव किया है



इसे 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है



ग्रेटेक्स कॉरपोरेट की लिमिट को भी अब 10 फीसदी कर दिया गया है



पहले इसकी सर्किट लिमिट भी 20 फीसदी थी



गगन गैसेज की लिमिट को अब 10 से घटाकर 5 पर्सेंट कर दिया गया है