बुद्ध पूर्णिमा 5 मई 2023 को है, वैशाख की पूर्णिमा पर भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, इसी दिन उनका जन्मोत्सव भी मनाते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा 4 मई 2023 को सुबह 11.44 मिनट से 05 मई को रात 11.03 मिनट तक रहेगी.

बुद्ध पूर्णिमा पर इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है जो रात 08.45 मिनट पर शुरू होगा और देर 01.00 बजे समाप्त होगा.

बुद्ध पूर्णिमा पर पीतल का हाथी घर लाने से बरकत बनी रहती है. पैसों का अभाव नहीं रहता, ऐसा हाथी लें जिसकी सूंड ऊपर की तरफ हो.

भगवान बुद्ध शांति का प्रतीक है, इस दिन भगवान बुद्ध की मूर्ति घर लाना शुभ होता है, इससे परिवार में सुख और शांति बनी रहती है.

पूर्णिमा पर श्रीयंत्र और कौड़ी घर लाने समृद्धि आती है, धन के भंडार भरे रहते हैं. इससे मां लक्ष्मी का वास होता है.

गौतम बुद्ध पशु हिंसा के विरोधी थे ऐसे में इस दिन मांसाहार न खाएं गरीबों को सत्तू, जल, अन्न का दान दें.

इस दिन बोधिवृक्ष की शाखाओं में दूध और सुगंधित जल डालकर दीया जलाएं. पीपल के पेड़ को भी जल अर्पित कर सकते हैं. इससे तरक्की होती है.