बुद्ध पूर्णिमा स्नान-दान का विशेष महत्व है. इस दिन राशि अनुसार कुछ
उपाय करने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं, धन की प्राप्ति होती है.


बुद्ध पूर्णिमा पर मेष राशि वाले जरुरतमंदों को गेंहू या खीर का दान करें. कहते हैं इससे धन के द्वार खुलते हैं और आर्थिक तंगी दूर होती है.

वृषभ राशि वाले बुद्ध पूर्णिमा पर बच्चों को दही या घी दें. ये उपाय नौकरी में आ रही परेशानी दूर करेगा. उन्नति मिलेगी.

मिथुन राशि वाले बुद्ध पूर्णिमा पर पीपल के पेड़ में दूध और जल अर्पित करें. इस उपाय से लक्ष्मी-नारायण बहुत प्रसन्न होते हैं. जीवन सुखमय होता है.

कर्क राशि के लोग व्यापार में तरक्की के लिए इस दिन जरुरतमंद को पानी से भरा मिट्‌टी का मटका दान करें.

सिंह राशि की जातक वैवाहिक जीवन में सुख पाने के लिए बुद्ध पूर्णिमा पर गुड़ का दान करें, साथ ही गुड़ से बनी मिठाई का विष्णु जी को भोग लगाएं.

कन्या राशि के लोग इस दिन आम की लकड़ियों से घर में हवन करें. इससे वास्तु दोष खत्म होगा और परिवार में सुख-शांति आएगी.

तुला राशि वाले बुद्ध पूर्णिमा पर विष्णु जी के बुद्ध अवतार की पूजा करें. विवाह में आ रही अड़चने खत्म होंगी और शीघ्र शादी के योग बनेंगे.

वृश्चिक राशि वालों को इस दिन मां लक्ष्मी को रात्रि में लाल फूल अर्पित कर, श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए, धन लाभ के लिए ये अचूक उपाय है.

धनु राशि वाले वैशाख पूर्णिमा पर रसीले फल, आम, सत्तू का दान करें. ग्रह दोषों से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय बहुत कारगर है.

मकर राशि के लोग बुद्ध पूर्णिमा जूते-चप्पल, छाता का दान करें. इससे शनि की महादशा में कमी आएगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा.

कुंभ राशि वाले इस दिन गरीबों को भोजन कराएं. किसी गरीब कन्या के विवाह में मदद करें. इससे कष्टों का नाश होगा.

मीन राशि के लोग इस दिन रोगियों को दवा और फल का दान करें. पापों से मुक्ति पाने का ये उत्तम उपाय है.