वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (1 फरवरी, 2024) को अंतरिम बजट पेश किया बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं, जिनमें लखपति दीदी योजना ने सभी का ध्यान खींचा निर्मला सीतारमण ने कहा कि लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जाएगा और टारगेट को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया जाएगा 15 अगस्त 2023 को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था निर्मला सीतारमण ने कहा लखपति दीदी योजना ने 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है उन्होंने बताया कि योजना से 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव देखा गया. साथ ही महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ा है वित्त मंत्री ने आंगनबाड़ी के कार्यक्रमों में भी तेजी लाने की भी बात कही लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को कई तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे हर साल 1 लाख से ज्यादा कमा सकें निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है साथ ही उन्होने महिला, युवा, शिक्षा और रोजगार जैसे अहम मुद्दो के विकास पर चर्चा की. यह अंतरिम बजट था पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पेश करेगी