गुरुवार 24 अगस्त 2023 को बुध सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

24 अगस्त रात 01:28 पर बुध सिंह राशि में वक्री होंगे.

बुध की वक्री चाल बुद्धि भ्रष्ट और धन नष्ट करने वाली होती है.

ऐसे में वक्री बुध से 5 राशि वालों से जीवन में स कंट मंडरा सकता है.

बुध का वक्री होना मेष, मिथुन, सिंह, तुला और वृश्चिक राशि के लिए शुभ नहीं रहेगा.

बुध वक्री से मेष राशि वालों को असफलताओं का सामना करना पड़ेगा.

मिथुन राशि वालों के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी और रिश्तों में तनाव बढ़ेगा.

बुध वक्री से सिंह राशि वालों का धन खर्च बढ़ेगा, जोकि चिंता का विषय रहेगा

बुध के व्रकी होते ही तुला राशि वालों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

बुध वक्री धनु राशि के जीवन में उथल-पुथल मचाएगा और कई परेशानियों से जूझना पड़ेगा.