भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष का बुध प्रदोष व्रत 27 सितंबर 2023 को है. इस दिन बुधवार है.

ये सितंबर माह का आखिर प्रदोष व्रत होगा. इस दिन शिव पूजा ये सितंबर माह का आखिर प्रदोष व्रत होगा. इस दिन शिव पूजा

शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजा प्रदोष काल में ही करें, शाम को की गई पूजा शिव जल्द स्वीकारते हैं.

बुध प्रदोष व्रत के दिन व्रत को चावल, दूध, दही का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे दोष लगता है.

प्रदोष व्रत वाले दिन शिव जी पर केतकी, कुमकुम, तुलसी, हल्दी, अर्पित न करें. तुलसी-केतकी को शिव का श्राप है.

कथा के बिना बुध प्रदोष व्रत अधूरा है. अगर आप मिट्‌टी के शिवलिंग की पूजा करते हैं तो इस पर चढ़ा प्रसान न खाएं.

शिवलिंग की पूजा करते हैं तो इस पर चढ़ा प्रसान न खाएं. खाना अशुभ होता है. व्रत का फल नहीं मिलता.

प्रदोष व्रत का पारण भोग खाकर ही करें. इसमें तामसिक भोजन न करें. ब्रह्मचर्य का पालन करें. वाणी पर काबू रखें.