राजस्थान के जोधपुर में स्थित एक अजीब और अनोखा मंदिर यहां भक्त रॉयल इनफील्ड बाइक की करते हैं पूजा कांच के बक्शे में मौजूद हैं बुलेट बाबा बाइक के मालिक का नाम ओम बन्ना था जिनकी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर बांदाई गांव में स्थित है ये बुलेट बाबा का अनोखा मंदिर लोगों का दावा है कि बाइक में है अलौकिक शक्तियां एक्सीडेंट के बाद बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया था माना जाता है बाइक में ओम बन्ना की आत्मा है, बाइक पुलिस स्टेशन से गायब होकर दुर्घटना स्थल पर जा पहुंची थी