बुंदेलखंड का योद्धा आल्हा जिसने पृथ्वीराज चौहान को दिया जीवनदान पृथ्वीराज चौहान ने इतिहास के पन्नों में छोड़ी है अपनी अलग पहचान लेकिन पृथ्वीराज चौहान को योद्धा आल्हा ने दिया था जीवनदान बुंदेलखंड की धरती पर पैदा हुए थे आल्हा और ऊदल दो भाई दिल्ली के शासक पृथ्वीराज चौहान से हुई आल्हा और ऊदल की आखिरी लड़ाई पृथ्वीराज और आल्हा ऊदल के बीच में बैरागढ़ मे हुआ था बहुत भयानक युद्ध इस युद्ध में मारा गय़ा था आल्हा का भाई ऊदल आल्हा अपने छोटे भाई ऊदल की वीरगति की खबर सुनकर बोल दिया था पृथ्वीराज पर हमला पृथ्वीराज चौहान से युद्ध किया और उन्हें हराया आल्हा ने अपने गुरु गोरखनाथ के आदेश पर पृथ्वीराज चौहान को दे दिया था जीवनदान