हाडौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है

जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार, शंखनाद, गणपति पूजन वंदन किया

गढ़ गणेश की पूजा अर्चना पंडित विश्वनाथ शर्मा ने सम्पन्न कराई

बूंदी महोत्सव में बिखरी लोक संस्कृति की छटा, कलाकारों संग झूमते नजर आए विदेशी पर्यटक

महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक बूंदी पहुंचे हैं

इन कार्यक्रमों के रंगों के बीच पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रतियोगिताओं का रोमांच भी देखने को मिला

जहां स्थानीय कलाकारों व विदेशी पर्यटकों ने रस्सा कस्सी में दम दिखाया तो दूसरी तरफ मूंछों पर ताव भी देखने को मिला

विदेशी पर्यटकों की साफा बांधो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिनाओ, दूसरे स्थान पर बेल्जियम के इस्कनेट, तीसरे स्थान पर जर्मनी के विको रहे

कुछ महिलाओं ने सिर पर मटकी रखकर दौड़ लगाई

बूंदी महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में बूंदी की नवल सागर झील में दीपदान कार्यक्रम आयोजित हुआ

दीपदान के बाद नवलसागर झील दीपों से जगमगा उठी

प्रशासनिक अधिकारियों सहित विदेशी सैलानियों ने गंगा मां की आरती उतारी और झील में दीपदान किया