किचन में काम करते वक्त जलना, कटना आम बात है

कई बार खाना बनाते समय तेल के छींटे आते हैं

जो हमारे हाथों और चेहरों पर पड़ जाते हैं

जिससे स्किन पर छाले पड़ जाते हैं

ये छाले आपको बहुत तकलीफ देते हैं

आइए जानते है कैसे इसे घर पर ही ठीक कर सकते हैं

तुरंत बर्फ या ठंडे पानी का यूज करें

जली हुई जगह पर आलू काटकर रगड़ें

जलन शांत करने के लिए और छाले पर शहद लगाएं

आप ताजा एलोवेरा या जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं