भारत में क्रिप्टो के बाजार में हाल-फिलहाल तेज बदलाव हुए हैं



एक तरफ घरेलू कंपनी वजीरएक्स हैकिंग के बाद संकटों में फंसी है



कंपनी को सिंगापुर में लिक्विडेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है



दूसरी ओर नामी विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनियां घरवापसी कर रही हैं



सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज चलाने वाली बाइनेंस पहले ही भारत लौट चुकी है



अब सात और विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनियां कतार में हैं



उनमें बिटफिनेक्स, एमईएक्ससी ग्लोबल, क्रैकेन, हुओबी शामिल हैं



गेट डॉट आईओ, बिटरेक्स और बिटस्टैम्प भी वापसी के प्रयास में हैं



सातों कंपनियों ने फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट के पास आवेदन दिया है



ये कंपनियां मनी लॉन्ड्रिंग के कानूनों में सख्ती के चलते भारत से चली गई थीं