पावर स्टॉक अपार इंडस्ट्रीज का शेयर आज लुढ़का हुआ है



यह मामूली 0.22 पर्सेंट गिरकर 8,286 रुपये पर ट्रेड कर रहा है



इससे पहले कल इसने 8,399 रुपये का नया हाई लेवल बनाया था



यह बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों में गिना जाता है



बीते 2 साल में इसके भाव में 1300 फीसदी की तेजी आई है



यानी इस शेयर ने 2 साल में 14 गुने का रिटर्न दिया है



वहीं एक साल में इसके भाव में 210 फीसदी की तेजी आई है



कंपनी का शेयर मार्च तिमाही के रिजल्ट के बाद रिकॉर्ड तक चढ़ा



रिजल्ट के बाद कंपनी हर शेयर पर 51 रुपये डिविडेंड दे रही है



यह इस शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं है