फाइनोटेक्स केमिकल का शेयर आज हल्का गिरा हुआ है



दोपहर 2 बजे यह 0.32 फीसदी नीचे 437 रुपये पर था



यह 52 सप्ताह के हाई लेवल 458 रुपये से कुछ नीचे है



बीते 5 दिनों में इस शेयर ने 15 फीसदी की तेजी दिखाई है



जबकि एक महीने में 32 फीसदी और 6 महीने में 58 फीसदी मजबूत है



बीते एक साल में शेयर में 80 फीसदी की तेजी आई है



वहीं 3 साल में 515 फीसदी और 5 साल में 10 हजार फीसदी की तेजी आई है



यह केमिकल स्टॉक आशीष कचौलिया का भी फेवरिट है



इस मल्टीबैगर स्टॉक का एमकैप करीब 5 हजार करोड़ रुपये है



कोई भी शेयर खरीदने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें