मल्टीबैगर शेयर मझगांव डॉक में आज भी तेजी आई है



यह करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2,100 रुपये के पार निकला हुआ है



हालांकि पिछले एक महीने में यह करीब 8 फीसदी गिरा है



इस साल की शुरुआत से अब तक गिरावट 8.50 फीसदी के करीब है



वहीं 6 महीने में सिर्फ 12 फीसदी की तेजी आई है



लेकिन 1 साल में इस शेयर की तेजी शानदार 195 फीसदी से ज्यादा है



इस दौरान शेयर ने 711 रुपये से यहां तक का सफर तय किया है



और साल भर में निवेशकों की दौलत को ट्रिपल किया है



इसका 52-वीक हाई लेवल मौजूदा स्तर से करीब 20 पर्सेंट ऊपर 2,492 रुपये है



इसे शेयर खरीदने की सलाह नहीं समझें