सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म बाइनेंस दोबारा भारत आ रही है



कंपनी ने भारतीय परिचालन को फिर शुरू करने की तैयारियां की है



हालांकि इसके लिए कंपनी को पहले मोटी पेनल्टी का भुगतान करना होगा



कंपनी के ऊपर सरकार ने जनवरी में प्रतिबंध लगा दिया था



अब दोबारा परिचालन शुरू करने के लिए उसे 2 मिलियन डॉलर भरने होंगे



पेनल्टी की यह रकम भारतीय करेंसी में करीब 17 करोड़ रुपये है



वापसी से पहले कंपनी फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट के पास रजिस्टर होगी



कंपनी के ऊपर वर्चुअल डिजिटल एसेट टैक्सेशन नियमों के उल्लंघन का आरोप था



अब कंपनी को वर्चुअल डिजिटल एसेट टैक्सेशन नियमों का पालन करना होगा



साथ ही कंपनी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानूनों का भी पालन करेगी