बिटकॉइन को इस साल दूसरा बड़ा सपोर्ट मिला है



सबसे पहले साल की शुरुआत में यूएस ने बड़ी खुशखबरी दी



जब दुनिया भर में पहले बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी गई



अब यूएस के बाद हांगकांग ने क्रिप्टो की दुनिया को खुश किया है



हांगकांग ने पहले स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को शुरुआती मंजूरी दे दी है



यह अमेरिका के बाहर बिटकॉइन का पहला ईटीएफ है



हांगकांग ने पहले ईथर ईटीएफ को भी मंजूरी दी है



यूएस में मंजूरी मिलने के बाद बिटकॉइन का भाव 50 पर्सेंट चढ़ चुका है



पिछले महीने भाव 73,803 डॉलर के नए शिखर पर पहुंच गया था



एशिया के पहले ईटीएफ से भी कीमतों को समर्थन मिल सकता है