प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन इन दिनों शानदार उड़ान भर रही है



पिछले हफ्ते ही बिटकॉइन ने अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया



करेक्शन से पहले भाव 73,798 डॉलर प्रति यूनिट तक चढ़ा



अभी इसी महीने बिटकॉइन ने पहली बार 70 हजार डॉलर के स्तर को पार किया



इससे पहले नवंबर 2021 में बिटकॉइन का हाई बना था



लेकिन वह 70 हजार डॉलर के स्तर से नीचे ही था



इस साल अब तक बिटकॉइन में 56 फीसदी तेजी आई है



अब इसका भाव और ऊपर चढ़ सकता है



कम से कम बाइनेंस के सीईओ रिचर्ड तेंग का यही मानना है



उनके अनुसार, भाव जल्द 80 हजार डॉलर को पार करने वाला है