क्रिप्टो लेंडर जेनेसिस ग्लोबल के मामले में नया अपडेट आया है



दिवाला प्रक्रिया से गुजरी क्रिप्टो कंपनी ग्राहकों को पैसे लौटाने वाली है



कंपनी के ग्राहकों को इसमें 3 बिलियन डॉलर मिलने वाले हैं



बैंकरप्सी लिक्विडेशन के तहत कोर्ट ने इसे मंजूरी दे दी है



वहीं ऑनर डिजिटल करेंसी ग्रुप को कुछ हाथ नहीं लगेगा



ये सारा विवाद बिटकॉइन की कीमतें बढ़ने से शुरू हुआ था



जब दिवाला प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब बिटकॉइन 21,084 डॉलर पर था



अभी एक बिटकॉइन की कीमत 67 हजार डॉलर के पार है



भाव में तेजी के फायदे पर जेनेसिस और डीसीजी में विवाद था



कोर्ट की मंजूरी के बाद ग्राहकों को फायदा मिलना तय हो गया है