पिछले कुछ महीने से क्रिप्टो के संसार में आई रौनक पर अब ग्रहण लगने लगा है



आज सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव में बड़ी गिरावट आई है



यह करेंसी 3 फीसदी गिरकर 61,035 डॉलर पर ट्रेड कर रही है



बिटकॉइन के भाव में बड़ी गिरावट का असर अन्य क्रिप्टो पर भी है



दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के भाव 2.5 फीसदी टूटे हुए हैं



टेथर, डॉगेकॉइन, एवलांचे, शिबा इनु के भाव भी गिरे हुए हैं



इसके लिए फेडरल रिजर्व को जिम्मेदार माना जा रहा है



अमेरिकी सेंट्रल बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने रेट कट पर टिप्पणी की है



उनका कहना है कि अभी रेट कट के लिए और रुकना होगा



उसके बाद बिटकॉइन समेत क्रिप्टो वर्ल्ड में ताजी गिरावट आई है