क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में दो दिनों से तूफानी तेजी आई है



खासकर बिटकॉइन के भाव में खूब तेजी दिख रही है



आज बिटकॉइन का भाव करीब 3 फीसदी चढ़ा हुआ है



इथेरियम, टीथर, बीएनबी, सोलाना, कार्डानो के भी भाव तेज चल रहे हैं



उनके अलावा एक्सआरपी, टोनकॉइन, शिबा इनु 5 फीसदी तक चढ़े हैं



क्रिप्टोकरेंसी Avalanche के भाव में 9 फीसदी की रैली आई है



बीते 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी एमकैप में 2.78 फीसदी की तेजी आई है



और यह अब बढ़कर 2.15 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है



इस तेजी का कारण फेडरल रिजर्व का रेट कट है



यूएस फेड ने ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है