एनर्जी मिशन मशीनरी का आईपीओ आज 9 मई को खुला



और चंद घंटे में उसे पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया



शुरुआत के दो घंटे में ही इसे 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया



रिटेल इन्वेस्टर खास तौर पर आईपीओ के पीछे पड़े रहे



इस कैटेगरी में 2 घंटे में 4.17 गुना सब्सक्रिप्शन आ गया



यह आईपीओ सिर्फ 41.15 करोड़ रुपये का है



इसमें 29.82 लाख फ्रेश शेयर हैं और ओएफएस नहीं है



प्राइस बैंड 131-138 रुपये और लॉट साइज 1000 शेयरों का है



यह आईपीओ सोमवार 13 मई को बंद होने वाला है



यह सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए है