लगातार गिरावट से इस सप्ताह सोने को राहत मिली



और दो सप्ताह गिरने के बाद भाव में तेजी आई



शुक्रवार को एमसीएक्स पर भाव 62,325 रुपये रहा



विदेशी बाजार में सोना 2,035 डॉलर प्रति औंस पर आ गया



बीते सप्ताह भाव में 2.15 फीसदी की तेजी आई



उससे पहले सोना 2 महीने में सबसे सस्ता हो गया था



पीली धातु को अमेरिकी डॉलर की नरमी से मदद मिली है



वहीं पश्चिम एशिया में बरकरार संकट से भी मजबूती मिल रही है



डिमांड साइड से इसे खास सपोर्ट नहीं मिल पाया है



ऐसे में आने वाले दिनों में भाव अनिश्चित रह सकते हैं