क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों के लिए अगला सप्ताह बढ़िया साबित हो सकता है



दरअसल अगले सप्ताह से एशिया का पहला क्रिप्टो ईटीएफ शुरू हो रहा है



अमेरिका से बाहर पहले क्रिप्टो ईटीएफ की शुरुआत हांगकांग में हो रही है



इससे पहले जनवरी में अमेरिका में दुनिया का पहला क्रिप्टो ईटीएफ आया था



जो क्रिप्टोकरेंसी खासकर बिटकॉइन के लिए शानदार साबित हुआ है



ईटीएफ के बाद बिटकॉइन इस साल नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बना चुका है



यूएस क्रिप्टो ईटीएफ में अब तक 12 बिलियन डॉलर का निवेश आया है



अब स्थानीय नियामक की मंजूरी के बाद हांगकांग में शुरुआत हो रही है



इससे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का फ्लो एक बार फिर तेज हो सकता है



जिससे बिटकॉइन समेत विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी के भाव चढ़ सकते हैं