भारत में सोने की ज्वेलरी खरीदने की परंपरा रही है

Image Source: File Pic

अगर आप सोने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जानते हैं कि कैसे गहनों की कीमत तय की जाती है

Image Source: File Pic

सोने की कीमत सबसे पहले इस बात पर तय होती है कि सोना कितने कैरेट का है

Image Source: Freepik

सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है

Image Source: File Pic

आमतौर पर गहने 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट में बनते हैं

Image Source: Freepik

ज्वेलरी के दाम में मेकिंग चार्ज भी शामिल होता है

Image Source: Freepik

हम आपको ज्वेलरी के दाम के कैलकुलेशन का पूरा गणित समझा रहे हैं

Image Source: File Pic

गहने की कीमत=सोने के आज के रेट (22 कैरट या 18 कैरट) X ग्राम में भार + मेकिंग चार्ज + (ज्वेलरी की कीमत +मेकिंग चार्ज) पर 3% जीएसटी

Image Source: Freepik

अगर आप 10 ग्राम गोल्ड की चेन खरीदते हैं तो दिल्ली में 1 ग्राम सोने की कीमत आज की 6,660 रुपये है

Image Source: Freepik

ऐसे में यह सोने की चेन आपको 75,519 रुपये पर मिलेगी. इसे 10 फीसदी मेकिंग चार्ज पर कैलकुलेट किया गया है

Image Source: Freepik