चीन और भारत, दोनों ही दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं
2024 में, चीन दुनिया की दूसरी और भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है
दोनों देश मिलकर विश्व की कुल संपत्ति का 20.14% नॉमिनल और 27.29% परचेजिंग पावर पैरिटी हिस्सा रखते हैं
1987 में, दोनों देशों की जीडीपी लगभग समान थी
लेकिन 2024 में चीन की जीडीपी भारत से 4.7 गुना अधिक है
चीन की जीडीपी 18,273 बिलियन डॉलर है, जबकि भारत की जीडीपी 3,889 बिलियन डॉलर है
चीन ने 1998 में 1 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी पार की थी, जबकि भारत ने इसे 2007 में पार किया
2024 में चीन की प्रति व्यक्ति जीडीपी 12,969 डॉलर है, जो भारत से लगभग 4.81 गुना अधिक है
चीन ने पिछले 22 सालों में अपनी अर्थव्यवस्था में 10% से ज्यादा की बढ़त हासिल की है, जबकि भारत कभी भी ऐसा नहीं कर पाया
दोनों देशों की आर्थिक दौड़ अभी जारी है