बजट के बाद से सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार गिरावट आ रही है



लेकिन कुछ शेयर गिरते बाजार में भी कमाल कर रहे हैं



ऐसा ही शेयर है एमआरएफ का, जो देश का सबसे महंगा शेयर भी है



बुधवार को जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल थे



यह सबसे महंगा शेयर 5,500 रुपये चढ़ा हुआ था



आज भी गिरे बाजार में एमआरएफ करीब 230 रुपये मजबूत है



और उसका भाव 1 लाख 37 हजार 500 रुपये पर पहुंचा है



एमआरएफ शेयर में इस तेजी का कारण डिविडेंड है



कंपनी ने 194 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने का ऐलान किया है



जिसके लिए 25 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है