अडानी समूह के कई शेयर अच्छे रिटर्न के साथ मल्टीबैगर बने हैं



अडानी पावर का शेयर भी उन मल्टीबैगरों में से एक है



शुक्रवार को इसके भाव में 8 फीसदी से ज्यादा तेजी आई थी



और इसका भाव मजबूत होकर 760 रुपये पर पहुंच गया था



इस साल यह शेयर 45 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है



जबकि बीते एक साल में इसके भाव में 200 फीसदी की तेजी आई है



वहीं 3 साल के हिसाब से इसका रिटर्न 700 फीसदी का हो जाता है



यानी बीते 3 सालों में इसने निवेशकों के पैसे को 8 गुना किया है



यह अभी अपने ऑल टाइम हाई 797 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है