बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों ने कमाल का रिटर्न दिया है



बीते 3 सालों में इसका रिटर्न 1390 पर्सेंट से ज्यादा का है



जबकि 5 सालों में उसने 3790 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है



यानी स्टॉक ने 3 साल में करीब 15 गुना और 5 साल में करीब 40 गुना रिटर्न दिया है



कंपनी एएसी ब्लॉक, ब्रिक्स और पैनल्स सेगमेंट में सबसे बड़ी है



फेमस इन्वेस्टर शंकर शर्मा ने अभी इसमें बड़ा निवेश किया है



उन्होंने करीब 8.5 करोड़ रुपये के शेयरों का सौदा किया है



अभी इसका एक शेयर करीब 250 रुपये का है



कंपनी का एमकैप 1,770 करोड़ रुपये है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है