मल्टीबैगर शेयर डिक्सॉन टेक ने शुक्रवार को इतिहास बना दिया



इस शेयर का भाव इतिहास में पहली बार 10 हजार के पार निकल गया



10,088.10 रुपये का पीक छूने के बाद यह 9,994.05 रुपये पर रहा



पिछले एक महीने में यह शेयर 21 फीसदी मजबूत हुआ है



जबकि पिछले 6 महीने में भाव में 57 फीसदी तेजी आई है



इस साल शुरू से अब तक यह शेयर 55 फीसदी के फायदे में है



वहीं बीते 1 साल के हिसाब से शेयर 145 फीसदी ऊपर है



यानी साल भर में इसने ढाई गुना रिटर्न दिया है



कंपनी का एमकैप अभी 59,750 करोड़ रुपये है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है