पिछले कुछ महीने के दौरान कई पीएसयू शेयर मल्टीबैगर बने



उनमें स्टील सेक्टर की सरकारी कंपनी एनएमडीसी का शेयर भी शामिल है



आज भी यह शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है



और पीएसयू शेयर का भाव 260 रुपये के पास पहुंचा हुआ है



हालांकि शेयर अभी 52-वीक हाई लेवल 286 रुपये से डाउन है



बीते एक साल में यह शेयर 140 फीसदी मजबूत हुआ है



ब्रोकरेज फर्म एलकेपी सिक्योरिटीज को इसमें गुंजाइश दिख रही है



डोमेस्टिक ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर 20 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ सकता है



एलकेपी सिक्योरिटीज ने शेयर को 301 रुपये का टारगेट दिया है



शेयर खरीदने से पहले अपने एडवाइजर की सलाह लें