आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयरों पर आज अपर सर्किट लग गया



इंट्राडे में इसका भाव 20 फीसदी तक उछला और 200 के पार निकल गया



इस तरह शेयर ने आज 203.35 रुपये का नया उच्च स्तर छू दिया



इस सप्ताह शेयर के भाव में 40 फीसदी तक की तेजी आई



इस शेयर के भाव ने बीते एक साल में जबरदस्त तेजी दिखाई है



और 56.60 रुपये के निचले स्तर से 203.35 रुपये के उच्च स्तर तक गया है



यानी साल भर के दौरान भाव में 260 फीसदी तक की तेजी आई



अभी भी साल भर में इसका रिटर्न 220 फीसदी से ज्यादा का है



738 करोड़ रुपये के एमकैप के लिहाज से यह माइक्रोकैप कंपनी है



शेयर खरीदने से पहले अपने एडवाइजर की सलाह लें